नई दिल्ली. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सिख दंगों में नाम आने की वजह से खबरों में बने हुए हैं. लेकिन इस बीच कमलनाथ ने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है जिसमें कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकार कर लिया है.
आप और अकाली दल ने लगाए आरोप
इस बीच कमलनाथ की सिख दंगों में भूमिका पर आम आदमी पार्टी और अकाली दल ने सवाल उठाए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आप ने कल यानि गुरुवार को कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. इससे पहले कमलनाथ को पंजाब से प्रभारी पद से हटाने की अपील की जा रही थी.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि कमलनाथ का नाम सिख दंगों में आ चुका है. ऐसे में कमलनाथ को पंजाब का प्रभार देकर कांग्रेस का अपमान किया है.
कमलनाथ ने सोनिया को लिखी चिठ्ठी
जानकारी के अनुसार कमलनाथ ने सोनिया गांधी को चिठ्ठी लिख कर पंजाब के प्रभारी पद को उनसे वापस लेने की अपील की. क्योंकि उनकी वजह से पंजाब से असल मुद्दा भटक रहा था.
गौरतलब हो कि कुछ समय पहले ही कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद को जहां उत्तर प्रदेश का, वहीं कमलनाथ को पंजाब और हरियाणा का जिम्मा दिया था. इससे पहले यूपी की कमान मधुसूदन मिस्त्री और पंजाब-हरियाणा की जिम्मेदारी शकील अहमद के पास थी.