राज्यसभा सदस्य और सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विष्णु का अवतार बताया है. पेंगुइन इंडिया की ओर से आयोजित नौ दिवसीय साहित्य महोत्सव 'स्प्रिंग फीवर' के दूसरे दिन के कार्यक्रम में शामिल हुए जेठमलानी ने एक वरिष्ठ पत्रकार से बातचीत के दौरान मोदी को अवतार घोषित किया.
नई दिल्ली. राज्यसभा सदस्य और सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विष्णु का अवतार बताया है. पेंगुइन इंडिया की ओर से आयोजित नौ दिवसीय साहित्य महोत्सव ‘स्प्रिंग फीवर’ के दूसरे दिन के कार्यक्रम में शामिल हुए जेठमलानी ने एक वरिष्ठ पत्रकार से बातचीत के दौरान मोदी को अवतार घोषित किया.
जेठमलानी ने नरेंद्र मोदी को अपने से ऊपर रखते हुए कहा, ‘मोदी विष्णु का अवतार हैं। भ्रष्टाचार और विदेश नीति पर मोदी का कामकाज बेहतरीन है। वह ईमानदार हैं और खूब मेहनत करते हैं.’ हालांकि जेठमलानी अरुण जेटली से काफी असंतुष्ट नज़र आये. उन्होंने कहा, ‘काले धन मुद्दे पर मोदी सरकार की ओर से अब तक उठाए गए कदमों से मैं निराश हूं. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विदेशी बैंकों में जमा कालाधन लाने के लिए पर्याप्त काम नहीं किया. मैं चाहता हूं कि उन्हें इस मंत्रालय से हटा दिया जाए.’