Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • काला धन लाने पर बीजेपी हर हाल में प्रतिबद्ध: शाह

काला धन लाने पर बीजेपी हर हाल में प्रतिबद्ध: शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार विदेश में जमा काले धन को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, "यह हमारा चुनावी वादा था, काला धन वापस लाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे."

Advertisement
  • May 22, 2015 1:59 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार विदेश में जमा काले धन को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, “यह हमारा चुनावी वादा था, काला धन वापस लाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे.”

शाह ने कहा, “काले धन पर विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाने का फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल का पहला फैसला था. हम बजट सत्र में एक विधेयक भी लाए हैं.” काला धन वापस लाने की बात को एक राजनीतिक जुमला बताने के सवाल पर अमित शाह ने कहा, “मेरे कहने का आशय था कि वापल लाए गए धन का प्रयोग देश के विकास में किया जाएगा, न कि लोगों को चेक दिए जाएंगे.”

भाजपा अध्यक्ष ने एक साक्षात्कार में कहा था कि काला धन वापस लाकर सभी के खातों में 15 लाख रुपये जमा कराए जाने का वादा एक राजनीतिक जुमला था.”

IANS

Tags

Advertisement