नई दिल्ली. कांग्रेस ने बीजेपी पर हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. अब पार्टी सोमवार को चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी. बता दें कि राज्य में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आरके आनंद को हार का सामना करना पड़ा.
पार्टी महासचिव बीके हरिप्रसाद ने कहा कि वे सोमवार को चुनाव आयोग में जायेंगे व दोनों राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव को रद्द करने की मांग करेंगे. बता दें कि हरियाणा में 14 कांग्रेसी विधायकों के वोट अवैध घोषित किये गये, जिससे आनंद हार गये. अन्यथा उनके जीतने की संभावना थी. आनंद की हार से कांग्रेस और पार्टी आलाकमान को बड़ा झटका लगा है.
शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल ने अपनी बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था कि किसे वोट देना है और उन्होंने आनंद के पक्ष में मतदान का निर्देश दिया था. बताया जा रहा है कि हुड्डा शुरू में आनंद के पक्ष में नहीं थे, क्योंकि उन्हें कांग्रेस की प्रतिद्वंद्वी इनेलो का समर्थन था.
वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने इस मामले की विस्तृत जांच कराने की मांग की है. साथ ही उन कलमों की भी फॉरेंसिक जांच की मांग की है, जिनसे वोट डाले गये. हुड्डा ने कहा कि इससे पहले ऐसी बात नहीं सुनी थी और न ही ऐसी कल्पना की थी कि इस स्तर की साजिश की जा सकती है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि एक साजिश रची गयी, ताकि भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीत जाएं.