पटना. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 69वें जन्मदिन पर शनिवार को राबड़ी देवी ने राजनीतिक उत्तराधिकार पर अपनी राय साफ कर दी. एक न्यूज चैनल से बातचीत में राबड़ी ने कहा कि उनके दोनों बेटे के बीच ही राजनैतिक उत्तराधिकारी की कुर्सी बंटेगी. राबड़ी ने कहा कि बेटी मीसा भारती को राज्यसभा भेजा गया है, लेकिन उनके लिए उनका ससुराल पहले है. ये घर बेटों के लिए है. इसलिए उत्तराधिकारी भी कोई बेटा ही होगा या दोनो बेटे मिलकर राजनीति संभालेंगे.
इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा उनके सभी बेटे-बेटी मिलकर बिहार और दिल्ली की राजनीति करेंगे. जब तक दोनो मां-बाप हैं, तब तक राजनीति की कमान उनके ही पास रहेगी. उन्होंने कहा कि लालू यादव का 69वां जन्मदिन उनके लिए खास है. क्योंकि ये दिन उनके लिए खुशियां ही खुशियां लाया है.
राबड़ी ने कहा कि लालू यादव की उम्र 200 साल हो. वो देश और बिहार के लिए जिएं. लालू यादव देश की राजनीति की जरूरत हैं. वो हमेशा राष्ट्रीय राजनीति के लिए प्रासांगिक बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री के लिए नीतीश कुमार का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय का कोई नेता हो हम उसे समर्थन करेंगे. इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि लालू जी को जन्मदिन की बधाई है. इनका जीवन संघर्ष की कहानी है. हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. ये चट्टानी एकता आगे भी जारी रहेगी.