गाजियाबाद. मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने कहा था कि हम महंगाई कम करेंगे, लेकिन अभी तक ये कम नहीं हुई है. आम आदमी इससे त्रस्त हैं. इसलिए महंगाई को कम करें. राहुल गांधी ने ये बातें आग से झुलसी कांग्रेस महिला कार्यकर्त्ता मीना देवी से मुलाकात के बाद कहीं. बता दें कि मीना देवी कल पीएम मोदी की पुतला जलाते वक्त आग से झुलस गई थी.
राहुल के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना भी थे. राहुल मीणा से मुलाकात करने आज साहिबाबाद इलाके के अरथला गांव स्थित उनके घर उनसे मिलने पहुंचे. यहां आकर राहुल गांधी मीना वर्मा से मिले. इससे पहले शुक्रवार को ही कांग्रेस उपाध्यक्ष के आने की सूचना पर एलआईयू और स्थानीय पुलिस ने मीना वर्मा के घर और आसपास के इलाकों का जायजा लिया था.
गाजियाबाद में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्त्ता आग की चपेट में आने से घायल हो गई. जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.