Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • महंगाई से त्रस्त है आम जनता, मोदी जी इसे कम करें- राहुल गांधी

महंगाई से त्रस्त है आम जनता, मोदी जी इसे कम करें- राहुल गांधी

मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने कहा था कि हम महंगाई कम करेंगे, लेकिन अभी तक ये कम नहीं हुई है. आम आदमी इससे त्रस्त हैं. इसलिए महंगाई को कम करें. राहुल गांधी ने ये बातें आग से झुलसी कांग्रेस महिला कार्यकर्त्ता मीना देवी से मुलाकात के बाद कहीं. बता दें कि मीना देवी कल पीएम मोदी की पुतला जलाते वक्त आग से झुलस गई थी.

Advertisement
  • June 11, 2016 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गाजियाबाद. मंहगाई के  मुद्दे पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने कहा था कि हम महंगाई कम करेंगे, लेकिन अभी तक ये कम नहीं हुई है. आम आदमी इससे त्रस्त हैं. इसलिए महंगाई को कम करें. राहुल गांधी ने ये बातें आग से झुलसी कांग्रेस महिला कार्यकर्त्ता मीना देवी से मुलाकात के बाद कहीं. बता दें कि मीना देवी कल पीएम मोदी की पुतला जलाते वक्त आग से झुलस गई थी. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राहुल के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना भी थे. राहुल मीणा से मुलाकात करने आज साहिबाबाद इलाके के अरथला गांव स्थित उनके घर उनसे मिलने पहुंचे. यहां आकर राहुल गांधी मीना वर्मा से मिले. इससे पहले शुक्रवार को ही कांग्रेस उपाध्यक्ष के आने की सूचना पर एलआईयू और स्थानीय पुलिस ने मीना वर्मा के घर और आसपास के इलाकों का जायजा लिया था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
गाजियाबाद में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्त्ता आग की चपेट में आने से घायल हो गई. जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

Tags

Advertisement