चंडीगढ़. पंजाब में परिवहन विभाग ने सीएम, डिप्टी सीएम और कैबिनेट के मंत्रियों की गाड़ियों पर 10 साल में 97 करोड़ रुपये खर्च किया है. इसकी जानकारी विधानसभा में विपक्ष के नेता चरनजीत सिंह चन्नी ने दी.
उन्होंने कहा कि कहा कि सीएम प्रकाश सिंह बादल के मंत्रियों को दी जाने वाली गाडियों पर 97 करोड़ रुपए का खर्च होना इन राजनेताओं की पंजाब के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है. चन्नी ने यह जानकारी एक आरटीआई के आधार पर दी. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा खर्च साल 2012-2013 के बीच हुए हैं.
एक नजर आंकड़ों पर
2012-13 के दौरान वाहन खरीदने पर 17,77,92,929 रुपये खर्च हुए. साल 2008-09 के दौरान 8,38,28,895 रुपये खर्च किए गए. जबकि 2014-15 के बीच इन वाहनों की खरीद पर 13,13,90,655 रुपये खर्च हुए.