Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP चुनावों में राजनाथ सिंह हो सकते हैं BJP का चेहरा

UP चुनावों में राजनाथ सिंह हो सकते हैं BJP का चेहरा

उत्तर प्रदेश में साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पार्टी के बड़े चेहरे के रूप में पेश कर सकती है. खबर आ रही है कि मिशन यूपी को जीतने के लिए बीजेपी राजनाथ सिंह को चुनाव प्रचार करने की कमान सौंप सकती है. पार्टी को उम्मीद है कि यूपी में मायावती और मुलायम को अगर बीजेपी का कोई चेहरा टक्कर दे सकता है तो वह राजनाथ हैं.

Advertisement
  • June 10, 2016 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पार्टी के बड़े चेहरे के रूप में पेश कर सकती है. खबर आ रही है कि मिशन यूपी को जीतने के लिए बीजेपी राजनाथ सिंह को चुनाव प्रचार की कमान सौंप सकती है. पार्टी को उम्मीद है कि यूपी में मायावती और मुलायम को अगर बीजेपी का कोई चेहरा टक्कर दे सकता है तो वह राजनाथ हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हालांकि इस मामले में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है. कहा जा रहा है कि इलाहाबाद में होने वाली पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में इस बात पर फैसला किया जा सकता है. राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इसलिए इस बात की संभावना और भी ज्यादा बढ़ गई है कि पार्टी सिंह का चेहरा यूपी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कर सकती है.
 
मुख्यमंत्री पद पर अभी तक किसी के नाम की चर्चा नहीं हुई है, लेकिन इस बात की भी उम्मीद है कि पार्टी राजनाथ सिंह को ही सीएम के चेहरे के रूप में पेश कर सकती है.
 
बता दें कि सहारनपुर में प्रधानमंत्री की रैली के दौरान मोदी के साथ राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. इसके अलावा राजनाथ सिंह ने हाल ही में अमरोहा में किसानों की एक रैली को संबोधित किया था, और गुरुवार को भी उन्होंने मऊ में किसानों को संबोधित किया है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement