लखनऊ. देश के गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने पाकिस्तान की धमकियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. रिजिजू ने पाकिस्तान को सिर्फ धमकी देने वाला देश बताया है. संभल में मंगलवार को रिजिजू ने पाकिस्तान को कमजोर देश बताया. संभल के चंदौसी आए रिजिजू ने कहा कि पाकिस्तान कमजोर है, उसकी धमकियों से हम नहीं डरते हैं.
रिजिजू ने कहा कि पाकिस्तान को चर्चाओं में बनाए रखने के लिए गीदड़ भभकी वाले बयान वहां के नेता देते रहते हैं. किरण रिजिजू ने यह बयान पाकिस्तान में हाफिज सईद के बयान के जवाब में दिया है जिसमें उसने पाकिस्तान के पास एटमी बम होने तथा पाकिस्तान को 1971 जैसा न समझने को लेकर दिया था.
रिजिजू ने कहा कि जो कमजोर होते हैं वह ऐसे बयान देते हैं. हमें उनके बयान का जवाब ही नहीं देना है. भारत शक्तिशाली देश है और वह आगे बढ़ रहा है. यूपी सरकार की कार्यशैली व मथुरा कांड पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा मथुरा की घटना का दूध का दूध व पानी का पानी होगा, लेकिन पहले यूपी सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश तो करे. सरकार के मन में ही खोट है.