लखनऊ. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के कासगंज में रैली कर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. शाह ने राहुल गांधी पर कहा कि राहुल बाबा ने पूछा कि बीजेपी ने दो सालों में क्या किया, कम से कम हमने ऐसा प्रधानमंत्री तो दिया जो बोलते हैं अन्यथा संप्रग के दस साल के शासन में सोनिया और राहुल के अलावा किसी और ने प्रधानमंत्री की आवाज नहीं सुनी.
इस बीच उन्होंने यूपी की सत्ताधारी समाजवादी के लिए कहा कि क्या उसे उतर प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलती है. शाह ने कहा कि बिजली की कमी नहीं है बल्कि इरादों में कमी है. दो साल में हमने 9,000 गांवों को बिजली दी. शाह ने दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली राजग सरकार की दो साल की उपलब्धियों से विपक्ष हताश है.
उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग के दस साल के शासन में 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले हुए. संप्रग सरकार को सपा और बसपा दोनों ने समर्थन दिया था. शाह ने कहा कि उन्होंने संप्रग आसमान, जमीन और पाताल में कोई ऐसी जगह नहीं छोडी, जहां भ्रष्टाचार ना हुआ हो.