नागपुर. पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने एक ऐसा बयान दिया है कि जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक सर्गर्मियां तेज हो सकती हैं. पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है. तो भारत को उसे सौंपने की बात ही नहीं उठती है.
भारत सरकार भले ही अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को जल्द से जल्द पाकिस्तान से भारत लाने की बात कर रही हो. लेकिन PAK उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने शनिवार को कहा कि जब दाऊद उनके मुल्क में है ही नहीं तो वह उसे हिंदुस्तान को कैसे सौंप सकते हैं.
एक कार्यक्रम के सिलसिले में नागपुर पहुंचे पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने एक बार फिर पाकिस्तान की उसी रट को दोहराया है कि दाऊद उनकी जमीन पर नहीं है. अब्दुल बासित ने इस मौके पर दाऊद इब्राहिम के साथ ही पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान का मत रखा. उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते कि दाऊद कहां है. वह पाकस्तान में नहीं है.