मुंबई. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि खड़से ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि खड़से के ऊपर जमीन घोटाले का आरोप था.
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खड़से के पूणे जमीन घोटाले से जुड़े मामले में महाराष्ट्र सरकार और संगठन से रिपोर्ट मांगी थी. वहीं पार्टी के अंदर भी खड़से पर कार्रवाई की मांग उठने लगी थी. एकनाथ खड़से ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के प्रभारी सरोज पांडेय से मिलकर अपनी सफाई दी थी.
क्या है मामला ?
एकनाथ खडसे पर आरोप है कि उन्होंने एमआईडीसी की जमीन को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर खरीदा. खडसे की पत्नी मंदाकिनी और दामाद गिरिश चौधरी ने मिलकर इस साल अप्रैल में पुणे में तीन एकड़ की जमीन खरीदी थी और 3.75 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. इसके लिए 1.37 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी के तौर पर चुकाए गए थे. असलियत यह है कि इतनी ड्यूटी 31.01 करोड़ की डील पर चुकाई जाती है. अब यह सवाल उठ रहा है कि खडसे ने इतनी ज्यादा स्टांप ड्यूटी क्यों दी?