नई दिल्ली. राज्यसभा और विधानपरिषद सीटों के लिए आज बिहार से उम्मीदवार चुन लिए गए हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती, जदयू नेता शरद यादव और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है.
इसी के साथ दो अन्य उम्मीदवार जदूय के आर पी सिंह और बीजेपी के गोपाल नारायण सिंह को भी बिहार से राज्यसभा के लिए निर्वाचित किया गया है.
विधानपरिषद के लिए चुने गए ये उम्मीदवार
इसी प्रकार विधान परिषद के लिए जदयू के सीपी सिन्हा और गुलाम रसूल बलियावी, राजद के कमरे आलम और रणविजय सिंह, भाजपा के विनोद नारायण झा और अर्जुन सहनी तथा कांग्रेस के तनवीर अख्तर चुने गए. सभी विजय उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी मिल गया है.
राम जेठमलानी को छोड़ अन्य सभी ने अपना प्रमाणपत्र विधानसभा में जाकर प्राप्त किया. जेठमलानी की ओर से अधिकृत किए गए राजद विधायक भोला प्रसाद यादव ने उनका प्रमाणपत्र लिया. राज्यसभा और विधान परिषद के लिए जितनी सीटें थीं, उतने ही उम्मीदवार भी थे, इसलिए सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए.