नई दिल्ली. राहुल गांधी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में मेगा फूड पार्क परियोजना को फिर से शुरू करने की मांग की तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर के इस दावे को खारिज कर दिया कि गैस की अनुपलब्धता इस परियोजना के लिए अड़चन बन गयी थी.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं गंभीरता से यह उम्मीद करता हूं कि आप अपने लंबे अनुभव की मदद से उत्तर प्रदेश के किसानों का संरक्षण करने में सहायता करेंगे और परियोजना के पुनरूद्धार को सुनिश्चित करेंगे. आप इस राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.’
परियोजना के बारे में कौर द्वारा उल्लेखित तिथिक्रम का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि पार्क की मंजूरी देने में न तो भूमि और न ही गैस अड़चन थी. इसके बावजूद कौर के मंत्रालय ने 30 जून 2014 को इसे दी गयी मंजूरी को रद्द कर दिया. यह काम भाजपा सरकार के शपथ लेने के बमुश्किल एक माह बाद किया गया. उन्होंने कहा कि वह कौर के पत्र में बताये गये कारणों एवं तिथिक्रम को पढ़कर अत्यंत निराश हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘(हरसिमरत कौर) बादल के मंत्रालय ने विशेष मकसद वाले कोष (एसपीवी) की अनुमति को 30 सितंबर 2014 तक बढ़ाने के बारे में 16 जून 2014 एवं 30 जून 2014 के अनुरोधों को खारिज कर दिया था जिसके बारे में मेरा मानना है कि वह उत्तर प्रदेश के किसानों के खिलाफ है.’
IANS
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…