Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • छत्तीसगढ़: कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ नई पार्टी बनाएंगे अजीत जोगी

छत्तीसगढ़: कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ नई पार्टी बनाएंगे अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जल्द ही कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं. जोगी ने एक इंटरव्यू में इस बात का ऐलान किया है. इसके साथ-साथ उन्होंने नई पार्टी बनाने की भी बात कही है.

Advertisement
  • June 2, 2016 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जल्द ही कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं. जोगी ने एक इंटरव्यू में इस बात का ऐलान किया है. इसके साथ-साथ उन्होंने नई पार्टी बनाने की भी बात कही है.
 
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी अब नेहरू, इंदिरा, राजीव और सोनिया गांधी वाली कांग्रेस नहीं रही, इसमें जनाधार वाले नेताओं का कोई स्थान नहीं रह गया है. संगठन में अब भैंस के आगे बीन बजाने से कोई फायदा नहीं है, न ही दिल्ली जाने की जरूरत है.’
 
जोगी ने कहा है कि वह जल्द ही नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘नई पार्टी के बारे में विचार-विमर्श चल रहा है. जल्द ही सब कुछ तय होने वाला है. 
 
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रा ने कहा, ’10 लाख लोग मुझसे जुड़ना चाहते हैं. रोज फोन कर रहे हैं. मिलने आ रहे हैं. दबाव बना रहे हैं. मेरी ताकत तो यही लोग हैं. इनको अब निराश नहीं होना पड़ेगा. चर्चाओं का दौर चल रहा है. यह दौर ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. सभी से चर्चा के बाद सही समय पर फैसला ले लिया जाएगा.’
 

Tags

Advertisement