नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में सरकार के एक साल पूरा होने पर प्राप्त की गईं उपलब्धियों और भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.
मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए 100 रैलियों आयोजित करने का कार्यक्रम है. इसके साथ ही 24 मई को एक प्रेस कांफ्रेंस की भी योजना है. इस दौरान मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री मीडिया से रूबरू होते और इंटरव्यू देते नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक 22 मई से 10 जून तक सभी बड़े मंत्री दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार की ओर से संवाद नाम से एक बुकलेट जारी किया जाएगा और इस बुकलेट में बीते साल की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी. सरकार ने सोशल सिक्योरिटी स्कीम पर क्या कदम उठाया और आगे की क्या योजना है यह भी बताया जाएगा. जनधन योजना के अलावा मुद्रा बैंक को कैसे गरीबों और किसानों को फायदा मिलेगा इन बातों का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश होगी.
IANS
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…
'गीत नया गाता हूं', 'मौत से ठन गई' और 'कदम मिलाकर चलना होगा' अटल बिहारी…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: अटल जी की जयंती पर उनसे जुड़े हुए किस्सों…
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…