नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में सरकार के एक साल पूरा होने पर प्राप्त की गईं उपलब्धियों और भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.
मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए 100 रैलियों आयोजित करने का कार्यक्रम है. इसके साथ ही 24 मई को एक प्रेस कांफ्रेंस की भी योजना है. इस दौरान मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री मीडिया से रूबरू होते और इंटरव्यू देते नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक 22 मई से 10 जून तक सभी बड़े मंत्री दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार की ओर से संवाद नाम से एक बुकलेट जारी किया जाएगा और इस बुकलेट में बीते साल की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी. सरकार ने सोशल सिक्योरिटी स्कीम पर क्या कदम उठाया और आगे की क्या योजना है यह भी बताया जाएगा. जनधन योजना के अलावा मुद्रा बैंक को कैसे गरीबों और किसानों को फायदा मिलेगा इन बातों का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश होगी.
IANS
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…