नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार के दो साल के जश्न पर तीखी टिप्पणी की ही है. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा ‘मोदी पीएम हैं न कि शहंशाह’. मंगलवार को रायबरेली पहुंची सोनिया ने कांग्रेस मुक्त नारे पर भी नाराजगी जताई और कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस मुक्त भारत की साजिश कर रही है.
विरोध में सोनिया ने कहा कि मोदी हम पर रोज गलत इल्जाम लगाए जा रहें हैं जबकि इस तरह की बयानबाजी करना बहुत गलत बात है. आरोप लगाए जाने पर सोनिया ने यह भी कहा कि अगर कुछ गलत है तो निष्पक्ष जांच कराई जाएं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
इस बीच सोनिया अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करते हुए भी दिखीं. 2009 में हथियारों के एक विवादित सौदेबाज द्वारा लंदन में रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी खरीद कर देने का मामला चर्चा में बना हुआ है. हालांकि वाड्रा ने अपने ऊपर लगे हुए आरोपों को खारिज किया है.