Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘नीतीश के नेता गिरफ्तार नहीं सरेंडर ही क्यों करते हैं’: BJP

‘नीतीश के नेता गिरफ्तार नहीं सरेंडर ही क्यों करते हैं’: BJP

गया में आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले में आरोपी रॉकी की मां और जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी ने गया कोर्ट में सरेंडर करने पर बीजेपी के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा नीतीश सरकार के नेता गिरफ्तार नहीं सरेंडर करते हैं आखिर यह प्रशासन का फेलियर है या फिर कुछ और?

Advertisement
  • May 17, 2016 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. गया में आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले में आरोपी रॉकी की मां और जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी ने गया कोर्ट में सरेंडर करने पर बीजेपी के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा नीतीश सरकार के नेता गिरफ्तार नहीं सरेंडर करते हैं आखिर यह प्रशासन का फेलियर है या फिर कुछ और? 
 
क्या कहा नंदकिशोर यादव ने?
बीजेपी के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि वह महामहिम प्रणव मुखर्जी से मिलकर बिहार में बढ़ते अपराध पर हस्तेक्षप करने की मांग करेंगे. प्रेम कुमार ने नीतीश सवाल पूछते हुए कहा कि आपके नेता गिरफ्तार नहीं सरेंडर होते हैं आखिर यह प्रशासन का फेलियर है या फिर कुछ और?
 
घर से शराब हुई थी बरामदरॉकी की तलाश में पुलिस ने जब उसकी मां मनोरमा देवी के घर छापेमारी की थी तो वहां से छह शराब की बातलें बरामद हुई थीं. इस मामले में रॉकी और उसके पिता बिंदी यादव मुख्य आरोपी बनाए गए थे और गया के रामपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बाद में घर मनोरमा देवी के नाम पर होने की जानकारी मिलने पर उनका नाम भी इस केस में जोड़ा गया था. 
 
टेनी यादव ने गया कोर्ट में किया सरेंडर
बिहार के गया में आदित्य सचदेव मर्डर मामले में रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव ने भी गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. टेनी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिस वक्त आदित्य की हत्या हुई थी, टेनी रॉकी के साथ था. इस मामले में रॉकी और उसकी मां के बॉडीगार्ड राकेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 
 
क्या है मामला?
गया कोर्ट ने मनोरमा देवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी रॉकी को बोधगया के डेल्हा से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गया में मनोरमा का बेटा रॉकी यादव अपनी नई लैंड रोवर कार से कहीं जा रहा था. एक स्विफ्ट कार उसकी लैंड रोवर के आगे चल रही थी. रॉकी अपनी गाड़ी को उस कार से आगे ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्विफ्ट कार चला रहा ड्राइवर सामने जगह न होने की वजह से साइड नहीं दे पाया था.
 
इसके बाद रॉकी ने किसी तरह स्विफ्ट को ओवरटेक करके रोक लिया था. स्विफ्ट कार में बैठे लड़कों और रॉकी के बीच बहस हुई थी. इसके बाद रॉकी ने स्विफ्ट पर गोली चला दी. इसमें आदित्य सचदेवा नाम के लड़के की मौत हो गई. इसके बाद रॉकी फरार हो गया था. पुलिस ने उसके पिता बिंदी यादव को बेटे को भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद रॉकी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Tags

Advertisement