पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से छह साल के लिए निष्कासित लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को नई पार्टी 'जन क्रांति अधिकार मोर्चा' गठित करने की घोषणा की.
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से छह साल के लिए निष्कासित लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को नई पार्टी ‘जन क्रांति अधिकार मोर्चा’ गठित करने की घोषणा की.
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद पप्पू यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘बिहार की राजनीति में तीसरा विकल्प बनने के लिए हमने एक नई पार्टी गठित करने का निर्णय लिया है.’ उन्होंने कहा कि नई पार्टी लालू प्रसाद के आरजेडी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल (युनाइटेड) से अलग होगी. उन्होंने दावा किया आरजेडी में सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और वे उनकी पार्टी से जुड़ेंगे.
इस साल की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी एक नई पार्टी ‘हिंदुस्तान अवामी मोर्चा’ गठित की. उन्होंने कहा था कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.