Categories: राजनीति

सिर्फ PM मोदी और उनके दोस्तों के अच्छे दिन आए: राहुल

तेलंगाना. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अच्छे दिन सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कुछ करीबी व्यवसायियों के लिए आए हैं. वाडियल गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी के पांच से छह व्यवसायी दोस्त हैं और पूरा देश उन्हीं के लिए चलाया जा रहा है. अदिलाबाद जिले में आर्थिक विपन्नता के कारण खुदकुशी करने वाले किसानों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए 15 किलोमीटर की पदयात्रा के समापन के बाद राहुल ने कहा, “यह चुनिंदा लोगों की सरकार है. यह शूट-बूट और चुनिंदा उद्योगपतियों की सरकार है.”

राहुल ने कहा, “अच्छे दिन’ लोगों के लिए तो नहीं आया, लेकिन मोदी के लिए आया, जो विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं.” राहुल ने भीड़ से पूछा, “क्या आपमें से कोई 10 लाख रुपये का शूट पहनता है? मोदीजी पहनते हैं.” उन्होंने कहा, “एक साल बीत गए। क्या आपने कोई नौकरी पाई जिसका वादा केंद्र मोदी और तेलंगाना में मिनी मोदी (के.चंद्रशेखर राव) ने किया था.” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “मैं जहां कहीं भी जाता हूं, लोग यही कहते हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय जनजांत्रिक गठबंधन (राजग) को वोट देकर गलती कर दी.”

भूमि अधिग्रहण विधेयक में प्रस्तावित संशोधन पर राजग सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार किसानों से जमीन छीनना चाहती है और इसे मोदी के कुछ करीबी उद्योगपतियों को सौंपना चाहती है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के पास हजारों एकड़ जमीन है और उन्होंने वित्तमंत्री का हवाला देते हुए कहा कि जमीन के कारण सिर्फ आठ फीसदी ही परियोजना रूकी हुई है. 

राहुल ने हालांकि, यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी विकास के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा, “उद्योगों को आगे आना होगा. उद्योग, किसानों और श्रमिकों के बीच साझेदारी होनी चाहिए. हम सिर्फ पूंजीवादी मित्रवाद के खिलाफ हैं. पूंजीवादी मित्रवाद मतलब हर चीज सिर्फ दो या तीन उद्योगपतियों को सौंप देना है.” किसानों से उनकी मुलाकात पर हो रही आलोचना को लेकर राजग और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव किसानों से मिले होते, तो उन्हें मिलने की जरूरत क्यों पड़ती.

IANS

admin

Recent Posts

फर्जी कॉल से मेलगा छुटकारा, TRAI जल्द ही अपग्रेड DND ऐप

हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…

27 seconds ago

महाकुंभ तक पहुंचने के लिए बंदरों का करना होगा सामना, प्रशासन हुआ बेहाल

महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…

14 minutes ago

लोकल ट्रेन में बिना कपड़ों के शख्स की एंट्री से मचा हड़कंप, महिलाओं ने मचाया शोर

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…

14 minutes ago

जिन महिलाओं में दिखें ये लक्षण, समझ लेना मां बनने में आ सकती है दिक्कत

COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…

15 minutes ago

बुमराह-आकाशदीप बने बनाया इस टेस्ट मैच को यादगार, भारत को फॉलोऑन से बचाया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…

18 minutes ago

नए साल से पहले हर में इन चीजों के लाने से मिलेगा लाभ, कई गुना बेहतरीन होगा आपका नववर्ष

नववर्ष का आगमन नई उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक होता है। इस अवसर पर घर…

19 minutes ago