Categories: राजनीति

मेरे पास तो सेलफोन नहीं, आईफोन तो दूर की बात है: कन्हैया कुमार

पटना: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने इन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें उनके द्वारा पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर (पीआरओ) और आईफोन रखने की बात कही गई थी. उन पर यह भी आरोप लगाया गया था कि वे प्लेन में बिजनेस क्लास में सफर करते हैं. कन्हैया ने कहा, ‘मेरे पास कोई पीआरओ नहीं है, मेरे लिए उसका क्या इस्तेमाल है? ये अफवाहें वे लोग उड़ा रहे हैं, जो उस शक्ति के हिस्सा हैं, जो मेरे खिलाफ काम कर रही हैं.’
‘9 फरवरी के बाद पहली बार घर गए हैं कन्हैया’
9 फरवरी को जेएनयू परिसर में कथित तौर पर ‘भारत विरोधी नारे’ लगाए जाने के बाद कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का आरोप लगाया था. इसके बाद कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इस घटना के बाद कन्हैया पहली बार बिहार अपने घर गए हुए हैं.
‘मेरे पास सेलफोन नहीं, आईफोन तो भूल जाईए’
कुमार ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा, ‘मेरे पास तो सेलफोन तक नहीं है, आप आईफोन तो भूल ही जाईए. कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैं आईफोन रखता हूं. मैं यात्रा अपने खर्च पर नहीं करता. मेरी यात्राओं का खर्च आयोजककर्ता द्वारा उठाया जाता है. वे मुझे अपने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुलाते हैं. मुझे जुलाई 2015 के बाद से स्कॉलरशिप की रकम नहीं मिली है. ऐसे में मेरे पास प्लेन का टिकट खरीदने के पैसे कहां से आएंगे?’
‘मेरी मां आंगनवाड़ी वर्कर’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं एक आंगनवाड़ी वर्कर का बेटा हूं और मेरे पिता लकवे से पीड़ित हैं. मैं किसी न किसी तरह से मैनेज कर रहा हूं. जेएनयू के सैंकड़ों छात्रों का मदद के लिए शुक्रिया. कन्हैया ने कहा कि मेरे बैंक अकाउंट में मात्र 200 रुपए हैं. कोई भी मेरे अकाउंट की जानकारी आरटीआई दायर करके हासिल कर सकता है.
‘मैं जुर्माना नहीं भरूंगा’
महाराष्ट्र के सफाईकर्मियों के एक समूह ने मुझे बताया कि उन्होंने जेएनयू प्रशासन द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए जुर्माने के लिए दस हजार रुपए इकट्ठे किए हैं. मैंने उन्हें शुक्रिया कहा और बताया कि मैं जुर्माना नहीं भरूंगा. उनके द्वारा मेरे लिए पैसे इकट्ठे करना इसका उदाहरण है कि अगर आप सही दिशा में एक मकसद के लिए काम करते हैं तो लोग आपकी मदद के लिए आगे आते हैं. यह भारत की खूबसूरती है.’
admin

Recent Posts

JDU के नेता ने अल्पसंख्यक को छेड़ा, वोट पर उठाए सवाल, क्या नीतीश की हिल जाएगी कुर्सी?

रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…

2 minutes ago

IPL ऑक्शन 2025 में उम्मीदों पर फिरा पानी, 5 करोड़ से भी कम की रकम में बिके ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…

28 minutes ago

पंडित ने उछाली भगवा की इज्जत, गौमांस हुआ बरामद, रक्षक ही बना भक्षक, लैब से हुई पुष्टि!

नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…

33 minutes ago

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मल्लिका सागर का बोलबाला, जानें कौन है ये?

इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…

1 hour ago

मस्जिद सर्वे के दौरान हुआ बवाल, चारों तरफ मची अपना तफरी, तीन मुसलमान की उठी अर्थी

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…

1 hour ago

Delhi Capitals ने केएल राहुल पर लगाया 14 करोड़ का दांव, CSK रह गई पीछे

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…

2 hours ago