अगस्ता डील: सोनिया गांधी ने बुलाई अहम बैठक, ये है पूरा मामला

अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक चल रही है. बैठक 10 जनपथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर हो रही है. इस बैठक में उपाध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मल्लिकार्जुन खड़गे और आनंद शर्मा मौजूद हैं. इस बैठक में बीजेपी के हमलों से बचने के लिए बैठक हो रही है.

Advertisement
अगस्ता डील: सोनिया गांधी ने बुलाई अहम बैठक, ये है पूरा मामला

Admin

  • April 27, 2016 5:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक चल रही है. बैठक 10 जनपथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर हो रही है. इस बैठक में उपाध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मल्लिकार्जुन खड़गे और आनंद शर्मा मौजूद हैं. इस बैठक में बीजेपी के हमलों से बचने के लिए बैठक हो रही है. 
 
संसद में घेरेगी BJP
बीजेपी ने संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं को घेरने की योजना बनाई है. उत्तराखंड मामले में संसद की कार्यवाई बाधित कर रही कांग्रेस के लिए यह मुद्दा मुश्किल खड़ी कर सकता है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्यसभा में डिबेट के लिए नोटिस दिया है वहीं लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने डिबेट के लिए नोटिस दिया है. 
 
इटली की कोर्ट ने सोनिया का नाम लिया
इटली के मिलान कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि 3600 करोड़ रुपए की इस हेलिकॉप्टर डील में करप्शन हुआ था. कोर्ट ने जजमेंट में चार बार सिग्नोरा (सोनिया) गांधी और दो बार मनमोहन सिंह का भी नाम लिया है. बीजेपी ने सोनिया से सफाई मांगी है. पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को अगस्टा वेस्टलैंड डील में भ्रष्टाचार के मामले में इटली की अदालत में दोषी ठहराए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. रक्षा मंत्रालय ने रोम में भारतीय दूतावास से कोर्ट के फैसले को लेकर रिपोर्ट तलब की है. इटली की अदालत में ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं, जिसमें ‘सिगनोरा गांधी’ का नाम है.
 
इंटरपोल की मदद लेगी CBI
जैसा कि अब तक साफ हो चुका है कि अगस्तावेस्टलैंड मामले में भारतीय अधिकारियों ने करीब 3600 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी, इसे देखते हुए सीबीआई ने दोषियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इस सौदेबाजी के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई इंटरपोल की मदद लेगी. एजेंसी ने इंटरपोल से मिशेल को गिरफ्तार करने को कहा है. वह फिलहाल ब्रिटेन में रहता है. उसके खिलाफ 4 जनवरी को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि मिशेल ने रिश्वत के तौर पर करीब 220 करोड़ रुपये (30 मिलियन यूरो) भारत भेजे थे. जो पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके परिवार के लोगों को दिए गए थे. 
 
क्या है मामला?
यूपीए-1 सरकार के वक्त 2010 में अगस्तावेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलिकॉप्टरों की खरीद की डील हुई थी. डील के तहत मिले 3 हेलिकॉप्टर आज भी दिल्ली के पालम एयरबेस पर खड़े हैं. इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया गया. डील 3,600 करोड़ रुपए की थी. टोटल डील का 10% हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी. इसके बाद यूपीए सरकार ने फरवरी 2010 में डील रद्द कर दी थी. तब एयरफोर्स चीफ रहे एसपी त्यागी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था. जिस मीटिंग में हेलिकॉप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इस वजह से कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे.
 

Tags

Advertisement