Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • क्या से क्या हो गए छगन भुजबल, जेल से पहले और अब !

क्या से क्या हो गए छगन भुजबल, जेल से पहले और अब !

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल की कमजोर काया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Advertisement
  • April 25, 2016 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल की कमजोर काया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
 
भुजबल 15 मार्च को गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद दांत में दर्द की शिकायत पर जेजे अस्पताल लाए गए थे जहां से उन्हें सेंट जॉर्ज अस्पताल भेजा गया. उन्हें सेंट जॉर्ज अस्पताल भेजने की जांच भी चल रही है.
 
सूत्रों का कहना है कि भुजबल जेल की टाइमिंग के हिसाब से खाने-पीने की आदत नहीं डाल पाए हैं जिस वजह से वो कम खा रहे हैं और पिछले एक महीने में वो करीब 10 किलोग्राम से ज्यादा वजन गंवा चुके हैं. 
 
भुजबल डायबिटिज और ब्लड प्रेशर के मरीज भी हैं और इसी वजह से जेजे अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती करने की सलाह दी थी.

 

Tags

Advertisement