पटना. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के बाद इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की ओर बढ़ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब की आड़ में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर तीखे तीर चलाए हैं.
पटना में जेडीयू की बैठक के दौरान नीतीश ने कहा कि, “बिहार में शराब पर प्रतिबंध है और यूपी में धड़ल्ले से शराब बेचा और पिलाया जा रहा है. यह बर्दाश्त नहीं होगा. हम 15 मई को लखनऊ जा रहे हैं. वहां से न्योता मिला है.”
नीतीश ने अखिलेश के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का सीधे जिक्र करते हुए कहा, “आश्चर्य है कि मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीमा पर शराब को लेकर सख्ती करने की बात कही तो मुख्यमंत्री जी का बयान आया कि हमने उत्पाद विभाग को कह दिया है. अब बताइए, ये कोई मुख्यमंत्री का बयान है.”