अमृतसर. मुख्य संसदीय सचिव और अमृतसर से विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने अकाली-भाजपा के गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि वह न तो आने वाले विधानसभा चुनावों में इस गठजोड़ के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और न ही नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव प्रचार करेंगे.
चुनाव से दूर करने के लिए भेजा राज्यसभा
नवजोत कौर सिद्धू ने नवजोत सिंह सिद्धू को राज्यसभा सदस्य मनोनीत किए जाने पर नाखुशी जताई. नवजोत कौर का मानना है कि पंजाब की राजनीति से दूर रखने के लिए उनके पति को राज्यसभा भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि सिद्धू हमेशा पंजाब के लिए काम करना चाहते हैं और लेकिन राज्यसभा जाने के बाद वह पंजाब से दूर हो जाएंगे. नवजोत ने कहा कि सिद्धू ने कभी पार्टी से कुछ भी नहीं मांगा.