Categories: राजनीति

काला धन विधेयक संसद से पास, बनेगा कड़ा कानून

नई दिल्ली. अघोषित विदेशी आय और संपत्ति विधेयक बुधवार को राज्यसभा में पारित हो गया. दो दिन पहले यह लोकसभा में भी पारित हो चुका था. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में विधेयक पेश करते हुए कहा कि इस कानून के जरिए पहली बार विदेशों में रखी गई भारतीय संपत्ति पर देश में कर लगाया जाएगा.

जेटली ने बहस का जवाब देते हुए कहा, “इस विधेयक का देश में जमा काले धन से कोई संबंध नहीं है.” जेटली ने कहा कि विदेशों में रखी गई अघोषित संपत्तियों को सफेद बनाने के लिए एक निश्चित अवधि का मौका दिया जाएगा, जिस दौरान संपत्ति घोषित किए जाने पर उस पर 30 फीसदी कर और अतिरिक्त 30 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा कि यदि इस दौरान संपत्ति की घोषणा नहीं की जाती है और बाद में उसका पता चलता है तो उसपर 30 फीसदी कर के अलावा 90 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा, जिससे प्रभावी कर 120 फीसदी हो जाएगा.

इस विधेयक में मुजरिमों को तीन से 10 साल के सश्रम कारावास की भी व्यवस्था है. जेटली ने कहा कि जी-20 देशों द्वारा मौद्रिक लेन-देन की सूचना का स्वत:स्फूर्त आदान-प्रदान करने की पहल में भारत ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है.  जेटली ने राज्यसभा में कहा, “यदि आप निश्चित समय सीमा के भीतर संपत्ति की घोषणा नहीं करते, तो समय सीमा आगे निकल जाएगी। 2017 तक सूचनाओं का आदान-प्रदान होने लगेगा.” उन्होंने कहा, “दुनिया टैक्स हैवेन को गुपचुप तरीके से चलते रहने के लिए अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं कर सकती.”

गत वर्ष नवंबर में जी-20 ब्रिसबेन शिखर सम्मेलन में नेताओं ने एक नई वैश्विक पारदर्शिता व्यवस्था अपनाई है, जिसके तहत 90 से अधिक देश 2017-18 तक कर-सूचनाओं का स्वत: आदान-प्रदान करने लगेंगे. जेटली ने गत सप्ताह संसद में कहा था कि काले धन के आकार के बारे में सरकार तीन संस्थानों की रपट का अध्ययन कर रही है. अनाधिकारिक अनुमान के मुताबिक, देश का 466 अरब डॉलर से लेकर 1,400 अरब डॉलर तक का काला धन अवैध तौर पर विदेशी बैंकों में जमा रखा गया है. 

IANS

admin

Recent Posts

फर्जी वोटरों से केजरीवाल को इश्क़! दिल्ली में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, भिड़े AAP-BJP

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी में पोस्टर वॉर शुरू हो चुके…

8 minutes ago

साउथ स्टार जीवा और राशि खन्ना स्टारर फ़िल्म ‘’अगथिया’’ का टीजर रिलीज, फैंस बोले छोटा पैकेट बड़ा धमाका

फिल्म 'अगथिया ऐन्जल वर्सेज डेविल' का एक्साइटिंग टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है। टीज़र…

8 minutes ago

IND Vs AUS: सिडनी में इंडिया की हालत ख़राब, 4 विकेट धड़ाधड़ गिरे, अब पंत-जडेजा पर सारी जिम्मेदारी

दूसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में शुभमन गिल (13 रन), विराट कोहली (6…

34 minutes ago

महिलाओं को मिलेंगे 3000, हेल्थ इंश्योरेंस, राशन.., दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस के गारंटी पत्र में बहुत कुछ

 कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छह जनवरी से चरणबद्ध तरीके से कांग्रेस ट्रेडमार्क गारंटी की…

48 minutes ago

भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें और…

56 minutes ago

हज में अकेली जवान खातून को देखकर पटाने लगते हैं हाजी, मौलाना बोला मर्दों में ठरक अल्लाह की देन

वीडियो में दिख रहा मौलाना पाकिस्तान का है। वह कह रहा है कि उमरे के…

1 hour ago