Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नीतीश के ‘गैर संघवाद’ नारे को RJD का समर्थन, कांग्रेस ने किया अनदेखा

नीतीश के ‘गैर संघवाद’ नारे को RJD का समर्थन, कांग्रेस ने किया अनदेखा

जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गैर संघवाद के नारे का आरजेडी ने समर्थन किया है. आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि गैर बीजेपी दलों के एकजुट होने का यह सही समय है. उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीजेपी विरोधी दलों को एक साथ आने की बात कह रहे हैं.

Advertisement
  • April 17, 2016 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गैर संघवाद के नारे का आरजेडी ने समर्थन किया है. आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि गैर बीजेपी दलों के एकजुट होने का यह सही समय है. उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीजेपी विरोधी दलों को एक साथ आने की बात कह रहे हैं. 
 
नीतीश के बयान का कांग्रेस ने तवज्जो नहीं दी है. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा है कि राज्य स्तर पर कई नेताओं की गोलबंदी हो सकती है. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना किसी गोलबंदी के जनता ही मोदी सरकार को विदा कर देगी. 
 
 
बता दें कि नीतीश कुमार ने ‘संघ मुक्त’ भारत की बात करते हुए ‘लोकतंत्र की रक्षा’ के लिए गैर बीजेपी दलों के एकजुट होने की अपील की थी. पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा था कि ‘संघ मुक्त’ भारत बनाने के लिए सभी गैर बीजेपी दल को एक होना होगा.

Tags

Advertisement