कोलकाता. पश्चिम बंगाल में चार अप्रैल को हुए चुनाव में धांधली को लेकर बीजेपी के डेलीगेशन ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. बीजेपी ने मांग की है कि प.बंगाल में जहां जहां 100% मतदान हुआ है वहां फिर से चुनाव हो.
साथ ही कलकत्ता के पुलिस कमिश्नर को हटाया जाए. जानकारी के अनुसार बीजेपी के डेलीगेशन में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भूपेन्द्र यादव और ओम पाठक शामिल थे.
ममता बनर्जी ने अलीपुर से भरा नामाकंन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अलीपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र भरा. इसके बाद दोपहर में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी ने भी नामाकंन भरा. इस क्षेत्र से किन्नर बॉबी हलदर को लोकजनशक्ति पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
BJP ने ममता के खिलाफ उतारा चंद्र कुमार बोस को
बीजेपी ने सुभाष चंद्र बोस के पौते चंद्र कुमार बोस को उम्मीदवार बनाया है. भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बॉबी हलदेरा को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में छह चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं.