विस चुनाव: गोगोई ने डाला वोट-सोनोवाल ने की पूजा, बंगाल में 23% मतदान दर्ज

असम और पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह सात बजे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया. शुरुआती दो घंटों में असम में 12 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 23 फीसदी मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है.

Advertisement
विस चुनाव: गोगोई ने डाला वोट-सोनोवाल ने की पूजा, बंगाल में 23% मतदान दर्ज

Admin

  • April 4, 2016 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. असम और पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह सात बजे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया. शुरुआती दो घंटों में असम में 12 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 23 फीसदी मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है. 
 
असम में चुनाव
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खाड़े ने, “हमने सुबह नौ बजे तक 12 फीसदी मतदान दर्ज किया और मतदान शांतिपूर्ण बना हुआ है. कुछ इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कुछ दिक्कतें पेश आई थीं, लेकिन उन्हें तुरंत दूर कर दिया गया था.” लोग अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद मतदान केंद्रों से बाहर आते देखे गए. मतदान राज्य के 17 राजस्व जिलों में फैले 12,190 मतदान केंद्रों पर होगा. ये मतदान केंद्र मुख्यत: ऊपरी असम, ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी किनारे और बराक घाटी में स्थित हैं. 
 
कुल 95,11,732 मतदाता मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और माजुली से बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल सहित 539 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इन मतदाताओं में 45,95,712 महिलाएं हैं. गोगोई तितबर निर्वाचन क्षेत्र से खड़े हुए हैं. पहले चरण में कुल 12,190 मतदान केंद्रों में से 78 पूरी तरह से महिला मतदान केंद्र हैं. इनका पूरा जिम्मा महिला अधिकारियों के कंधे पर है. इसके अलावा 134 ‘मॉडल’ मतदान केंद्र हैं, जिनमें मेडिकल टीम, भोजनालय व अन्य सुविधाएं हैं.
 
असम में बीजेपी के अध्यक्ष व राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल ने वोट डालने से पहले पूजा-पाठ की. उन्होंने भगवान से राज्य के सीएम बनने की दुआ मांगी.  सोनोवाल ने कहा कि पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उन पर पार्टी को बहुमत मिलेगा.  सोनोवाल ने माजुली के गोर्मुर में एक मतदान केंद्र पर कहा, “हम देख सकते हैं कि राज्य में लोग एक बदलाव के लिए तड़प रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वह इस बदलाव के लिए हमें वोट देंगे.”
 
पश्चिम बंगाल में चुनाव
पश्चिम बंगाल में 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से नौ पुरुलिया, तीन बांकुरा और छह पश्चिम मिदनापुर में हैं. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, “शुरुआती दो घंटों में 23 फीसदी से थोड़ा ज्यादा मतदान दर्ज किया गया.  कहीं पर हिंसा होने की खबर नहीं है.”
 
कांग्रेस और वाम मोर्चा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पुरुलिया में कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप को गलत बताया है. 18 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे इस चुनाव में तृणमूल, कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन और बीजेपी मैदान में हैं. सुरक्षा के लिहाज से हेलीकॉप्टरों के अलावा एक एयर एंबुलेंस और त्वरित प्रतिक्रिया टीम तैनात है. 
 
पहले चरण में मतदान में 16 किन्नरों सहित 40,09,171 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.  इन चरण में 133 उम्मीदवारों की साख दांव पर है. 294 विधानसभा सीटों के लिए छह चरणों में सात मतदान दिवसों में हो रहे विधानसभा चुनाव पांच मई को संपन्न होंगे.

Tags

Advertisement