Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चाहे कुछ भी हो दाउद को वापस भारत लाएंगे: राजनाथ

चाहे कुछ भी हो दाउद को वापस भारत लाएंगे: राजनाथ

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए भारत हर संभव उपाय करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि पाकिस्तान की इस मामले में अंतरराष्ट्रीय जवाबदेही है, क्योंकि इंटरपोल ने पहले ही दाऊद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है.

Advertisement
  • May 11, 2015 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए भारत हर संभव उपाय करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि पाकिस्तान की इस मामले में अंतरराष्ट्रीय जवाबदेही है, क्योंकि इंटरपोल ने पहले ही दाऊद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है.

पाकिस्तान ने दाऊद की गिरफ्तारी के लिए समय मांगा था, लेकिन इसमें वह एक बार फिर विफल रहा. राजनाथ ने कहा, “हम उसे वापस ले आएंगे.” उन्होंने कहा, “चाहे हम पाकिस्तान के पीछे लगे रहें या उसपर दबाव बनाए रखें, हमें तब तक चैन नहीं मिलेगा, जबतक दाऊद वापस नहीं लाया जाता.” उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान पर हर स्तर पर दबाव बरकरार रखा है. 

लोकसभा में पिछले सप्ताह दाऊद के ठिकाने के बारे में गृह मंत्रालय के अनभिज्ञता जताने को लेकर विपक्ष के हमले के बाद राजनाथ ने यह बयान दिया है. उन्होंने कहा, “दाऊद के पाकिस्तान में होने को लेकर भारत के पास पुख्ता सबूत हैं. वृत्तचित्र तथा अन्य सबूत पाकिस्तान को सौंपने के बावजूद पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम के ठिकाने का पता करने और एक कानूनी प्रक्रिया शुरू करने में नाकाम रहा है.” राजनाथ सिंह ने कहा कि उसके ठिकाने का पता करने तथा उसे प्रत्यर्पित करने को लेकर पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय जवाबदेही से बंधा हुआ है.

IANS

Tags

Advertisement