Advertisement

अब कभी चुनाव नहीं लड़ूंगी: किरन बेदी

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी ने चुनावी राजनीति से तौबा कर ली है. उन्होंने रविवार को कहा कि वह अब चुनाव नहीं लडेंगी. बेदी ने कहा, 'मेरा सक्रिय राजनीति की तरफ झुकाव ही नहीं है, मेरा सक्रिय जनसेवा की ओर झुकाव जरूर है जहां मैं वापस लौट आई हूं.'

Advertisement
  • May 11, 2015 5:44 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी ने चुनावी राजनीति से तौबा कर ली है. उन्होंने रविवार को कहा कि वह अब चुनाव नहीं लडेंगी. बेदी ने कहा, ‘मेरा सक्रिय राजनीति की तरफ झुकाव ही नहीं है, मेरा सक्रिय जनसेवा की ओर झुकाव जरूर है जहां मैं वापस लौट आई हूं.’

बेदी फरवरी में हुए चुनाव में कृष्णानगर विधानसभा सीट से हार गईं जहां से लगातार पांच बार पार्टी के कद्दावर नेता हर्षवर्धन विधायक रहे. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सूफड़ा साफ हो गया और उसे 70 सदस्यीय विधानसभा में महज तीन सीटें मिली. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 67 सीटें जीतकर विजयी हुई.

Tags

Advertisement