नई दिल्ली. मशहूर अभिनेता सनी देओल ने असहिष्णुता के मामले पर दो टूक कहा कि देश हमारी मां है और कोई मां कभी खराब नहीं होती, न वो गलती करती है बल्कि कुछ बच्चे बिगड़े होते हैं जो इसका फायदा उठाकर गलत काम करते हैं.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम संवाद में एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया के साथ बातचीत में सनी देओल ने कहा कि देश सुधारने के लिए सबसे पहले हम सबको खुद में सुधार करना होगा. किसी की गलती ढूंढकर उसे सुधारने के पहले खुद में सुधार किया जाए तो पूरा देश और समाज अपने आप सुधर जाएगा.