नई दिल्ली. संसद पर मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ मंडियों में फसलें सड़ रही हैं. किसान दर्द से कराह रहे हैं और हरियाणा के मंत्री उन्हें कायर बता रहे हैं. किसानों का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताना कसा और कहा,’पीएम भारत आए हुए हैं, किसानों से मिल लें. उन्हें कुछ दिन पंजाब जाकर किसानों से जमीन पर मिलना चाहिए. ताकि किसानों के दर्द की असलियत को समझ पाएं. राहुल ने कहा,’यह सरकार किसानों और मजदूरों की सरकार नहीं है. इस सरकार में किसानों की कोई मदद नहीं की गई.’ राहुल ने संसद में सरकार से पूछा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं, जो किसान गेहूं उपजाकर पूरे देश का पेट भरता है तो क्या वह ‘मेक इन इंडिया’ नहीं कर रहा है. गरीब जो ‘मेक इन इंडिया’ करता है, क्या वो ‘मेक इन इंडिया’ नहीं होकर कुछ और होता है क्या?’
सरकार की तरफ से हरसिमरत कौर ने कहा कि राहुल गांधी ड्रामा कर रहे हैं. पंजाब नहीं अमेठी जाकर ड्रामा करें. खाद्य मंत्री रामविलास पासवानने कहा कि एक मंडी जाने से किसानों की हालत नहीं सुधरेगी. किसानों का एक-एक दाना खरीदेंगे.
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…