किसान रो रहे हैं, मंत्री उन्हें कायर बता रहे हैं: राहुल गांधी

नई दिल्ली. संसद पर मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ मंडियों में फसलें सड़ रही हैं.

Advertisement
किसान रो रहे हैं, मंत्री उन्हें कायर बता रहे हैं: राहुल गांधी

Admin

  • April 29, 2015 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. संसद पर मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ मंडियों में फसलें सड़ रही हैं. किसान दर्द से कराह रहे हैं और हरियाणा के मंत्री उन्हें कायर बता रहे हैं. किसानों का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताना कसा और कहा,’पीएम भारत आए हुए हैं, किसानों से मिल लें. उन्हें कुछ दिन पंजाब जाकर किसानों से जमीन पर मिलना चाहिए. ताकि किसानों के दर्द की असलियत को समझ पाएं. राहुल ने कहा,’यह सरकार किसानों और मजदूरों की सरकार नहीं है. इस सरकार में किसानों की कोई मदद नहीं की गई.’ राहुल ने संसद में सरकार से पूछा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं, जो किसान गेहूं उपजाकर पूरे देश का पेट भरता है तो क्या वह ‘मेक इन इंडिया’ नहीं कर रहा है. गरीब जो ‘मेक इन इंडिया’ करता है, क्या वो ‘मेक इन इंडिया’ नहीं होकर कुछ और होता है क्या?’

सरकार की तरफ से हरसिमरत कौर ने कहा कि राहुल गांधी ड्रामा कर रहे हैं. पंजाब नहीं अमेठी जाकर ड्रामा करें. खाद्य मंत्री रामविलास पासवानने कहा कि एक मंडी जाने से किसानों की हालत नहीं सुधरेगी. किसानों का एक-एक दाना खरीदेंगे.

Tags

Advertisement