अखिलेश सरकार सैफई महोत्सव में मशगूल, किसान परेशान: BJP

बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई ने सपा सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि किसानों पर सूखे जैसी विपत्ति आई है, जबकि सरकार उनके आंसू पोंछने की बजाय सैफई महोत्सव के जश्न में मशगूल है.

Advertisement
अखिलेश सरकार सैफई महोत्सव में मशगूल, किसान परेशान: BJP

Admin

  • January 12, 2016 3:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई ने सपा सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि किसानों पर सूखे जैसी विपत्ति आई है, जबकि सरकार उनके आंसू पोंछने की बजाय सैफई महोत्सव के जश्न में मशगूल है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मौज-मस्ती में जुटी अखिलेश सरकार सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि से किसानों को दी जाने वाली राहत की रकम का एक तिहाई हिस्सा दबाए बैठी है. 
 
उन्होंने कहा कि मुआवजे को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाली अखिलेश सरकार मुआवजा राशि का वितरण तो करे. विभिन्न मदों से 1094.73 करोड़ रुपए खजाने से निकाले गए, लेकिन वे बंटे या नहीं, यह जानकारी तक सरकार के पास नहीं है. वहीं लगभग 581.70 करोड़ रुपये खजाने से निकाले ही नहीं गए.
 
पाठक ने आरोप लगाया कि भ्रमित अखिलेश सरकार राज्य में कामकाज का बेहतर माहौल न बना पाने के कारण पहले से ही स्वीकृत बजट का अधिकांश हिस्सा खर्च नहीं कर पाई. एक बार फिर यह आंकड़ा सामने आने के बाद साफ हो गया कि सरकार की रुचि समाधान की बजाय मौज-मस्ती में है.
 
पाठक ने समय से आपदा राहत राशि न वितरण कर पाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि जो धन राहत के लिए आवंटित की गई है, उसका शीघ्र वितरण सुनिश्चि हो.

Tags

Advertisement