Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार में हार का दुख है, पार्टी ने दरकिनार कर रखा है: शत्रुघ्न

बिहार में हार का दुख है, पार्टी ने दरकिनार कर रखा है: शत्रुघ्न

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार की राजनीति में मुझे मोहरा बनाया गया है. अपनी जीवनी ‘खामोश’ के विमोचन से पहले इंडिया न्यूज़ को दिए खास इंटरव्यू में बिहारी बाबू ने कहा कि उन्हें बिहार में हार का दुख है लेकिन यह भी सच है कि मुझे सुनी-सुनाई बातों पर पार्टी में दरकिनार किया गया है.

Advertisement
  • January 6, 2016 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बीजेपी सांसद और बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार की राजनीति में मुझे मोहरा बनाया गया है. अपनी जीवनी ‘खामोश’ के विमोचन से पहले इंडिया न्यूज़ को दिए खास इंटरव्यू में बिहारी बाबू ने कहा कि उन्हें बिहार में हार का दुख है लेकिन यह भी सच है कि मुझे सुनी-सुनाई बातों पर पार्टी में दरकिनार किया गया है. 
 
वित्तमंत्री अरुण जेटली को लेकर चल रहे विवाद पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो चाहते हैं कि जेटली इस मामले से बेदाग बाहर निकलें. कीर्ति आजाद को लेकर उन्होंने कहा कि कीर्ति का निलंबन रद्द होना चाहिए. सिन्हा ने कहा कि मैंने कीर्ति का समर्थन किया है लेकिन पार्टी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया. 
 
 
शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी “एनीथिंग बट खामोश” बुधवार की शाम रिलीज हो रही है. किताब का विमोचन वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण अडवाणी और यशवंत सिन्हा करेंगे. कार्यक्रम में सिन्हा की अभिनेत्री बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी मौजूद होंगी. चर्चा है कि कार्यक्रम में आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी पहुंच सकते हैं.

Tags

Advertisement