नई दिल्ली. दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को नीचे लाने की कोशिश के तहत दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन अभियान के पहले दिन ही प्रदूषण का P-10 मीटर ठीक-ठाक नीचे उतर आया.
दिल्ली सरकार का ऑड-ईवन अभियान 15 जनवरी तक चलना है जिसके बाद प्रदूषण के स्तर में कमी का सॉलिड फिगर आएगा लेकिन आज शाम 3 बजे दिल्ली के तीन इलाकों में प्रदूषण का स्तर कल के मुकाबले ठीक-ठाक नीचे दर्ज किया गया.
आनंद विहार में 720 से गिरकर 480, पंजाबी बाग में 512 से 332
आनंद विहार इलाके में 31 दिसंबर को पी-10 का मीटर 720 पर था जो 1 जनवरी की शाम 3 बजे 480 दर्ज हुआ. पंजाबी बाग में 31 दिसंबर का पी-10 512 से गिरकर 1 जनवरी को 332 पर आ गया है. आरकेपुरम इलाके में पी-10 में कमी काफी कम है जो 31 दिसंबर को 320 था और 1 जनवरी को 295.
पी-10 के तहत प्रदूषण में उन चीजों को हवा में चेक करते हैं जिनका साइज 2.5 से 10 माइक्रोमीटर तक हो. ऐसी चीजों में धूल और धुआं शामिल हैं. 2.5 माइक्रोमीटर आदमी या औरत के एक बाल से भी 100 गुना पतले होते हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आज इशारा किया है कि ऑड-ईवन फॉर्मूला हमेशा के लिए लागू नहीं करके सिर्फ तब-तब अमल में लाया जा सकता है जब भी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाए. चीन की राजधानी बीजिंग में कई बार प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ने पर इस तरह के तरीके अपनाए जाते हैं.