Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘मोदी ने पाक जाकर साबित कर दिया कि उनका सीना 56 इंच का है’

‘मोदी ने पाक जाकर साबित कर दिया कि उनका सीना 56 इंच का है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा को साहसिक कदम बताते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी ने अचानक पड़ोसी मुल्क पहुंचकर साबित कर दिया कि उनका सीना 56 इंच का है.

Advertisement
Kailash Vijayvargiya
  • December 27, 2015 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा को साहसिक कदम बताते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी ने अचानक पड़ोसी मुल्क पहुंचकर साबित कर दिया कि उनका सीना 56 इंच का है. विजयवर्गीय ने कहा, ”मोदी ने अचानक पाकिस्तान पहुंच कर साहसिक कदम उठाया और साबित कर दिया कि वह 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री हैं.
 
उन्होंने पाकिस्तान जाकर बता दिया कि भारत ही नहीं, भारतीय प्रधानमंत्री भी दमदार हैं.” मोदी की पाकिस्तान यात्रा को लेकर कांग्रेस की आलोचना पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, ”मुझे दुख है कि कांग्रेस को देशहित की चिंता नहीं है. मोदी की पाक यात्रा को सकारात्मक नजरिये से देखा जाना चाहिए.”
 
उन्होंने कहा कि तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पाकिस्तान यात्रा के बाद भारत में सीमा पार का आतंकवाद बढ़ गया था. वैसे यह आने वाला वक्त ही बतायेगा कि बतौर प्रधानमंत्री राजीव और मोदी में क्या अंतर है. विजयवर्गीय ने कहा कि हम पाकिस्तान से भारत के संबंध सुधारना चाहते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम हर स्थिति से निपटने को तैयार भी हैं.
 

Tags

Advertisement