नई दिल्ली. DDCA भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के 6 अन्य नेताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में 10 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज कराया है. उधर बीजेपी एमपी कीर्ति आज़ाद ने जेटली को चेतावनी दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे उनके खिलाफ केस दर्ज कराएं.
केस करने को लेकर क्या कहा था जेटली?
जेटली ने कहा कि उन्होंने अपनी पर्सनल कैपेसिटी से केजरीवाल, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का सिविल केस तथा पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का क्रिमिनल केस दायर करने के लिए लीगल टीम को डायरेक्शन दे दिया है.