तिरुवनंतपुरम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 दिसंबर को कोल्लम में केरल के पूर्व सीएम आर शंकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में राज्य के सीएम ओमान चांडी को नहीं बुलाने के विवाद में एक खुलासा हुआ है कि खुद चांडी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया था.
चांडी के यह कहने के बाद विवाद खड़ा हो गया है कि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के आयोजकों ने उन्हें कार्यक्रम में आने से मना कर दिया है जिस कारण वो पीएम के साथ कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
चांडी के इस बयान के बाद एक चिट्ठी मीडिया में लीक हुई है जो राज्य के प्रोटोकॉल अधिकारी टी.पी. विजयकुमार ने पीएमओ को 12 दिसंबर को भेजी है. इस खत में विजयकुमार ने पीएमओ को बताया है कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
इस चिट्ठी के सामने आने के बाद ओमान चांडी ने ट्वीट करके सफाई दी है कि यह पत्र पीएमओ को तब भेजा गया जब आयोजकों ने उन्हें आने से मना कर दिया. आयोजक श्री नारायण धर्म परिपालन योगम के महासचिव ने चांडी को चिट्ठी लिखकर कार्यक्रम में आने से मना किया था.