Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • किसान गजेंद्र की ख़ुदकुशी से पूरा देश स्तब्ध है: मोदी

किसान गजेंद्र की ख़ुदकुशी से पूरा देश स्तब्ध है: मोदी

आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान किसान गजेंद्र की आत्महत्या के मसले पर सियासत तेज़ हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस मामले पर शोक जताया है.

Advertisement
  • April 22, 2015 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान किसान गजेंद्र की आत्महत्या के मसले पर सियासत तेज़ हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस मामले पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि गजेंद्र की आत्महत्या से पूरा देश स्तब्ध है. उन्होंने लिखा है कि किसानों को कभी ये महसूस नहीं होना चाहिए कि वो अकेले हैं.

आपको बता दें कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में ‘आप’ की रैली के दौरान आज एक किसान ने पेड़ पर लटक कर जान दे दी और मंच पर मौजूद आम आदमी पार्टी के नेता मूकदर्शक बने रहे. हांलांकि किसान की मौत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल अस्पताल पहुंचे जहाँ उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी अस्पताल पहुँच कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.

Tags

Advertisement