नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत में मोदी सरकार को भूमि अधिग्रहण और उनकी नीतियों पर घेरा. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार उद्योगपतियों की सरकार है. किसानों को लेकर सरकार जो भी आंकड़े पेश कर रही है, वह गलत है. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी […]
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत में मोदी सरकार को भूमि अधिग्रहण और उनकी नीतियों पर घेरा. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार उद्योगपतियों की सरकार है. किसानों को लेकर सरकार जो भी आंकड़े पेश कर रही है, वह गलत है. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की दिल की बात सुनिए, जो किसानों को अपनी चिंता की बता खुद कर रहे है.
उन्होंने कहा, ‘सरकार किसान और मजदूरों को नुकसान पहुंचा रही है और आने वालों दिनों में वे सरकार को नुकसान को पहुंचाएंगे. उनके दिमाग में एक सवाल उठ रहा है, साठ फीसदी जनता खेती पर निर्भर हैं. पीएम ये आंकड़े खूब समझते हैं फिर वह आखिर क्यों इन साठ फीसदी लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. बीजेपी बोलती कुछ है और करती कुछ और है.’