नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर दिए गए अपने बयान पर अफसोस जताया. इससे पहले कांग्रेस ने उनके बयान के विरोध में लोकसभा में हंगामा किया था, जिससे सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी थी. गिरिराज ने कहा, ‘मेरा इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था. अगर किसी को मेरे बयान से ठेस पहुंची, तो मैं खेद जताता हूं.’
बजट सत्र के दूसरे हिस्से को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा, ‘लोग महिलाओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी के बारे में अपमानजनक बयान दिया है. यह बयान न सिर्फ देश की महिलाओं के खिलाफ हैं, बल्कि इससे देश का सिर शर्म से झुक गया है.’
सिंधिया ने कहा, ‘हम न सिर्फ माफी चाहते हैं, बल्कि मंत्री का इस्तीफा भी चाहते हैं. प्रधानमंत्री को भी माफी मांगनी चाहिए.’ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बयान की निंदा की और मुद्दे पर आगे चर्चा कराने की भी बात कही. दूसरी ओर संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने कहा कि मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री को इसमें नहीं घसीटना चाहिए.
IANS
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…