Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मोहन भागवत बोले, मेरे जीते जी ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा

मोहन भागवत बोले, मेरे जीते जी ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर मुद्दा उठाते हुए कहा है कि उनके जीवनकाल में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि ये कब होगा, कैसे होगा, ये अभी कोई नहीं कह सकता लेकिन ऐसा होगा.

Advertisement
  • December 3, 2015 3:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोलकाता. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर मुद्दा उठाते हुए कहा है कि उनके जीवनकाल में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि ये कब होगा, कैसे होगा, ये अभी कोई नहीं कह सकता लेकिन ऐसा होगा.
 
 
भागवत ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर भव्य मंदिर बनाना है तो बलिदान देने की तैयारी भी रखनी होगी. उन्होंने कहा, ”मंदिर बनना है. कब कैसे अवसर आएगा आज कोई नहीं बता सकता. लेकिन कब, कैसे कितनी तैयारी रखनी पड़ेगी. आपके सामने जीवन है. जो जीवन हंसते-हंसते चल रहे हैं वो भी हैं. हमें जीवन देने की तैयारी रखनी होगी. ये करेंगे तो भव्य मंदिर बनेगा. हम भारत की भूमि से सारी पृथ्वी को शि‍क्षा देंगे.”
 
 
इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल के निधन के बाद कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाकर ही वे दिवंगत अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि देंगे.

Tags

Advertisement