संसद सत्र: स्पीकर ने की गिरिराज के बयान की आलोचना

नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि वह इसके फलप्रद होने की उम्मीद कर रहे हैं. 

Advertisement
संसद सत्र: स्पीकर ने की गिरिराज के बयान की आलोचना

Admin

  • April 20, 2015 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. शुरुआत के पहले ही दिन संसद में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर रंग पर दिए बयान पर हंगामा मचा. इस पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें भी गिरिराज का बयान अच्छा नहीं लगा.  इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह इस सत्र फलप्रद होने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘संसद सत्र आज से शुरू हो रहा है. मैं एक लाभप्रद सत्र की दिशा में देख रहा हूं, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा हो सके. संसद के निचले सदन लोकसभा का सत्र सोमवार से और ऊपरी सदन राज्यसभा का सत्र 23 अप्रैल से शुरू हो रहा है. लोकसभा और राज्यसभा में सत्र का समापन क्रमश: आठ और 13 मई को होगा. दोनों सदनों में 13 कार्य दिवस होंगे.’

IANS

Tags

Advertisement