कोलकाता. नरेंद्र मोदी सरकार को कॉरपोरेट समर्थक बताते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर आलोचना की,
कोलकाता. नरेंद्र मोदी सरकार को कॉरपोरेट समर्थक बताते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर आलोचना की, दीपेंद्र कहा, ‘मोदी सरकार द्वारा अपनाई गई आर्थिक नीतियां देश को खतरे की ओर ले जा रही हैं. एक ओर जहां सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कमी कर कॉरपोरेटों को 2.50 लाख करोड़ का लाभ पहुंचाया है,
वहीं दूसरी ओर इसने हमारी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बगैर अप्रत्यक्ष करों को बढ़ा दिया है जिसे हम सभी संयुक्त रूप से भुगत रहे हैं.’ दीपेंद्र ने कहा ‘मोदी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत जारी आवंटन में कटौती करने से पहले दो बार भी नहीं सोचा.’ उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ‘हमारे वित्तमंत्री का कहना है कि मध्य वर्ग अपना इंतजाम खुद कर सकता है, सड़क परिवहन मंत्री का कहना है कि किसान अपना इंतजाम खुद कर सकता है. अगर इन दो वर्ग के लोग अपना इंतजाम खुद कर सकते हैं तो यह सरकार कॉरपोरेट के लिए इंतजाम करने में क्यों लगी है.’