Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • भोपाल कार्यकर्ता महाकुंभ में राफेल विवाद का जिक्र किए बिना पीएम नरेंद्र मोदी बोले- झूठ के बवंडर के आगे झंडा झुकने ना पाए, भाषण की 10 बड़ी बातें

भोपाल कार्यकर्ता महाकुंभ में राफेल विवाद का जिक्र किए बिना पीएम नरेंद्र मोदी बोले- झूठ के बवंडर के आगे झंडा झुकने ना पाए, भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह के गढ़ में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जमकर झूठ फैला रही है लेकिन याद रखें कि झूठ के बवंडर के आगे बीजेपी का झंडा झुकने ना पाए.

Advertisement
PM Narendra Modi speech in Bhopal Karyakarta Mahakumbh
  • September 25, 2018 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल: इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छ्त्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों ने चुनावों के लिए कमर कस ली है. मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में बीजेपी के भोपाल कार्यकर्ता महाकुंभ में शरीक होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने राफेल विवाद का जिक्र किए बगैर कहा कि कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान में गठबंधन करने में सफल नहीं हो रही है तो वो भारत के बाहर गठबंधन खोज रही है. कांग्रेस पार्टी ने सत्ता खोने के बाद अपना संतुलन भी खो दिया है. कांग्रेस पार्टी देश के ऊपर अब बोझ बन गयी है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा यह पार्टी सिर्फ बोझ बन गई है.

जानिए महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें.
-कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान में गठबंधन करने में सफल नहीं हो रही है तो वो भारत के बाहर गठबंधन खोज रही है. कांग्रेस पार्टी ने सत्ता खोने के बाद अपना संतुलन भी खो दिया है. कांग्रेस पार्टी देश के ऊपर अब बोझ बन गयी है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा यह पार्टी सिर्फ बोझ बन गई है.

-अगड़े और पिछड़ों का भेद देश का भला नहीं करेगा, हमें सबका साथ – सबका विकास के मंत्र को ही आगे बढ़ाना है और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है.

-जिस पार्टी के पास ऐसे कार्यकर्ताओं की फौज हो जिनका देश के सिवा कोई सपना ना हो उस पार्टी के लिए विजय निश्चित होती है.

-हम धन बल के हिसाब से चुनाव ना तो लड़ते हैं और ना ही लड़ना चाहते हैं, हम जन बल के हिसाब से चुनाव लड़ते हैं.इसीलिए हमारा मंत्र है ‘मेरा बूथ – सबसे मजबूत.

-कांग्रेस पार्टी पराजय के भय से गठबंधन करने पर आ गयी है. सत्ता के नशे में छोटी-छोटी पार्टियों को कुचल देनी वाली कांग्रेस आज उन्हीं छोटे दलों के पैरो में पड़ी है.

-जो पार्टी 125 सालों से भी पुरानी हो, जिस पार्टी के अनेकों भूतपूर्व राज्यपाल हो, फिर ऐसा क्या हुआ इतनी बड़ी पार्टी को सूक्ष्मदर्शी यंत्र लेकर निकलना पड़ता है कि देश में कहीं बचे हैं की नहीं. इतनी पराजय के बाद भी कांग्रेस सुधरने को तैयार नहीं है.

-जिस कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और यहां की जनता से दुश्मनी रखी हो उसे सजा देने का मौका मध्य प्रदेश की जनता के पास आ गया है.

-जब तक दिल्ली में यूपीए की सरकार थी तब तक वो भाजपा की राज्य सरकारों और वहां की जनता के प्रति दुश्मनी का भाव पालकर बैठे थे.

-वोट बैंक की राजनीति ने हमारे देश को दीमक की तरह तबाह कर दिया है, आजादी के 70 साल में देश में जो बर्बादी आई उससे देश को बचाना भारतीय जनता पार्टी की विशेष जिम्मेदारी है.

-हम वो लोग है जिन्हें गांधी भी मंजूर है, राम मनोहर लोहिया भी मंजूर है और दीनदयाल उपाध्याय भी मंजूर है क्योंकि हम समन्वय, सामाजिक न्याय और सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं.

-हम सभी कार्यकर्ताओं पर हमारे महान नेताओं और पार्टी के लिए जान देने वाले हजारों कार्यकर्ताओं का कर्ज है और इस कर्ज को चुकाने का कोई भी मौका हम अपने हाथ से जाने नहीं देंगे.

-हम कितने भाग्यशाली है या हमनें ना जाने कितने पुण्य किये होंगे कि हमे इस पार्टी (भाजपा) के माध्यम से मां भारती की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में अमित शाह बोले, हमारे पास कांग्रेस को दिन में तारे दिखाने की क्षमता, भाषण की 10 बड़ी बातें

अपराधियों के आगे हाथ जोड़ गिड़गिड़ाए सुशील मोदी तो बोले तेजस्वी यादव- बिहार में पुलिस से ज्यादा AK47 बदमाशों के पास

Tags

Advertisement