Bihar: 1 लाख भी आ रहा है बिल… जनता परेशान, कटिहार गोलीबारी पर प्रशांत किशोर

पटना: बदहाल विद्युत व्यवस्था के विरोध में कटिहार में उग्र प्रदर्शन के दौरान बिहार पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इस फायरिंग में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. अब दूसरे युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इतना ही नहीं जिस तीसरे युवक को गोली लगी है उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. बुधवार को हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है दूसरी ओर इस कार्रवाई को सियासी रंग भी दिया जा रहा है.

 

जनता चक्कर काटकर परेशान- PK

अब बिहार पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर जन सुराज के सूत्रधार और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला किया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि 1 लाख से अधिक का बिजली बिल आने और फौजदारी के केस की वजह से जनता अदालतों के चक्कर काट-काटकर परेशान हो गई है.

क्या बोले पीके ?

पीके ने आगे कहा हद से ज्यादा बढ़े हुए और मनमाने बिजली बिल को लेकर बिहार के लोग परेशान हैं. उन्होंने अपनी यात्रा से इस मुद्दे को जोड़ते हुए आगे कहा कि मुझे हर गांव में ऐसे लोग मिलते हैं जो बिजली के बिल को लेकर काफी नाराज़ हैं. बिहार में बिजली का बिल बहुत बढ़कर और बहुत ज़्यादा आ रहा है. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मुझे अपनी 10 महीने से अधिक की पदयात्रा में 6 हजार, 10 हजार और यहां तक कि 1 लाख से अधिक के बिजली बिल वाले लोग भी मिले. कई लोगों पर फौजदारी का केस हो गया है जो डर से अपना घर छोड़कर भाग गए हैं. पीके ने आगे कहा कि मैं जिन जिलों में पैदल चला हूं लगभग हर जिले में इसी तरह के हालात हैं.

मृतक के परिजनों में आक्रोश

गौरतलब है कि बुधवार को पुलिस की इस कार्रवाई में घायल हुए सोनू कुमार की मौत हो गई है. कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती सोनू ने रात करीब 9 बजे दम तोड़ा. बताया जा रहा है कि सोनू के सिर में गोली लगी थी. विद्युत् की अव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन कर रहे सोनू की पुलिस कार्रवाई में मौत होने से उसके परिजनों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है. पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी को रोते-बिलखते परिजन लगातार कोस रहे हैं और उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस दौरान सोनू के पिता लगातार एक ही बात दोहरा रहे थे कि उनके बेटे की हत्या पुलिस ने की है.

Tags

barsoi bijli newsbarsoi clashbarsoi firing newsbihar newskatihar firing newskatihar ka newskatihar latest newskatihar news todayKatihar police firiingकटिहार फायरिंग न्यूजकटिहार में फायरिंगबिहार का समाचारबिहार न्यूज
विज्ञापन