PM द्वारा शरद पवार को पानी पिलाना बेशक सामान्य शिष्टाचार लगे लेकिन अंदर की बात है कि दोंनों नेता और दल एक दूसरे की जरूरत हैं. यदि पवार सत्ता के नजदीक नहीं आये तो देर सबेर पार्टी के अस्तित्व पर ही संकट आ जाएगा. दूसरी तरफ मोदी सरकार को भी कभी भी बैसाखी बदलनी पड़ सकती है.
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर एक और मांग सामने रखी है। पीएम मोदी को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चिट्टी लिखकर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को उजागर किया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छात्रों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर एक नई मांग उठाई है। अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी लिखकर मांग की है कि छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी की छूट मिलनी चाहिए।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी देर रात दिल्ली के एम्स पहुंचे। राहुल ने एम्स के आसपास की सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर इलाज का इंतजार करते हुए मरीजों से मुलाकात की और मोदी सरकार पर निशाना साधा.
दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'पंजाब 95' लंबे समय से अपने सेंसिटव टॉपिक और सेंसर बोर्ड से जुड़ी अड़चनों के कारण अटकी हुई थी। वहीं अब दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "उनकी अपकमिंग फिल्म फरवरी में रिलीज हो रही है, इसलिए हम अपने एलबम की रिलीज को स्थगित कर रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज पूर्वान्ह 11.45 बजे निगम बोध घाट पर होगा. कांग्रेस ने इसे घोर अपमान बताया है और इस पर सियासत तेज हो गई है. जानें क्या है पूरा मामला और इस पर क्यों हो रही है सियासत?
दुआ के इस कॉन्सर्ट ने लोगों का दिल जीत लिया. कॉन्सर्ट के दौरान उनके गाने लेविटेटिंग के साथ वो लड़की जो का मैशअप बजाया गया, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री बनने के बाद राजीव गांधी परेशान थे. इससे पहले उन्होंने सरकार में कभी काम नहीं किया था. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पीएम बने थे, उम्र कम थी. हर कोई उनको गंभीर बन जाने को कह रहा था. यही बात जब उनके दोस्त एक्टर कबीर बेदी ने कहा तो राजीव गांधी ने झट से कहा कि तुम ऐसी बात मत बोलो. दोस्ती वाली अच्छी बात करो, फंस गया हूं यार!
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी दौरान पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए निशाना साधा है.
नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. यह वीडियो कब औत कहा का है अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.